देहरादून।
उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के साये में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह एक संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री धामी देहरादून में मौजूद न होकर, आपदाग्रस्त क्षेत्र उत्तरकाशी से ही ऑनलाइन माध्यम से इसमें शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से दो बड़े निर्णय लिए गए – आगामी विधानसभा सत्र के लिए अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई और उत्तरकाशी आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपदा पर केंद्रित रही बैठक
यह पूरी बैठक उत्तरकाशी आपदा पर ही केंद्रित रही। बैठक की शुरुआत में प्रदेश के विभिन्न स्थानों, विशेष रूप से धराली में आई विनाशकारी आपदा पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट के अपने सहयोगियों को राहत एवं बचाव कार्यों की जमीनी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में आपदा में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
अनुपूरक बजट पर लगी मुहर
बैठक का दूसरा मुख्य एजेंडा 19 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा सत्र में लाए जाने वाले अनुपूरक बजट का था। मंत्रिमंडल के सदस्यों के समक्ष आगामी बजट की आवश्यकताओं और उसमें प्रस्तावित संशोधनों को रखा गया, जिस पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। हालांकि, आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए इस पर विस्तृत चर्चा नहीं हो सकी और बैठक को संक्षिप्त रखा गया।
जल्द होगी विस्तृत कैबिनेट बैठक
यह कैबिनेट बैठक मुख्य रूप से इन्हीं दो विषयों पर केंद्रित रही और इसके बाद समाप्त हो गई। सरकार की ओर से यह संकेत दिया गया है कि अन्य लंबित मसलों पर चर्चा के लिए जल्द ही एक और विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण शासकीय विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।