Uttarakhand: आपदा प्रभावितों को मिली CM की मरहम- सैंजी-बुरांसी के पीड़ितों को बांटे गए लाखों के राहत चेक

पौड़ी, 7 अगस्त 2025:

पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया। राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत सैंजी और बुरांसी गांव के आपदा पीड़ितों को लाखों रुपये की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से वितरित की गई।

सैंजी के 15 परिवारों को मिली घर बनाने की मदद

आपदा के कारण ग्राम सैंजी में जिन 15 परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे, उन्हें राज्य आपदा मोचन निधि से प्रति परिवार 1 लाख 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री ने इन सभी भवन स्वामियों को चेक प्रदान किए। लाभान्वित होने वालों में प्रभा देवी, नीलम सिंह भण्डारी, भगत सिंह भण्डारी, पवन सिंह भण्डारी, विमला देवी, शाखा देवी, पवेली देवी, विमल सिंह, दीवान सिंह, रविन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, गोपाल सिंह, मनोज सिंह, कृपाल सिंह और हेमराज सिंह शामिल हैं।

बुरांसी के मृतक आश्रितों और प्रभावितों को भी राहत

वहीं, ग्राम बुरांसी में आपदा के कारण अपनी जान गंवाने वाली दो महिलाओं के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की गई। स्वर्गीय आशा देवी के वारिसों अनिल सिंह और शुगम सिंह तथा स्वर्गीय विमला देवी के परिजनों विक्रम सिंह और दीपक सिंह को प्रति मृतक 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।

इसके अतिरिक्त, बुरांसी गांव के ही केशर सिंह, जिनका आवासीय भवन आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, उन्हें भी 1 लाख 30 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। सरकार द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई का उद्देश्य आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक संबल प्रदान करना है।

 

Pls reaD:Uttarakhand: पौड़ी के आपदाग्रस्त सैंजी गांव पहुंचे CM धामी, कहा- ‘कोई खुद को अकेला न समझे, सरकार साथ खड़ी है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *