हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीन दिन के कुमाऊं दौरे का कार्यक्रम बनाया है। आठ से 10 नवंबर के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत जहां राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर मौन उपवास और सांकेतिक धरना देंगे। हरदा ने तीनपानी से लालकुआं के बीच क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण कार्य न होने के विरोध में राज्य स्थापना दिवस पर उपवास का एलान किया है। कांग्रेस के उत्तराखंड चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का आठ नवंबर को हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दिन वह राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शीशमहल रामलीला मैदान में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव में शामिल होंगे। रात्रि में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। कांग्रेस के पूर्व महासचिव खजान पांडे ने बताया कि नौ नवंबर को गोरापड़ाव में तीनपानी-लालकुआं क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य न करने के विरोध में सुबह 10 से 11 बजे तक सांकेतिक मौन उपवास पर रहेंगे।