Cricket: रूट के रिकॉर्डतोड़ शतक ने पलटी बाजी, आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड जीत की दहलीज पर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रोमांच के चरम पर पहुंच गया है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक यादगार शतकीय पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं और अब उसे पांचवें दिन जीत के लिए मात्र 35 रनों की आवश्यकता है, जबकि भारत को सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट चटकाने होंगे।

चौथे दिन जब इंग्लैंड ने 50/1 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई, तो भारत के पास मैच में पकड़ बनाने का सुनहरा मौका था। लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया। दोनों ने मिलकर एक शानदार साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ दिया। इस दौरान जो रूट ने अपना संयम और क्लास दिखाते हुए 105 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

जो रूट ने रचा इतिहास, बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपनी इस शानदार शतकीय पारी के साथ ही जो रूट ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।

  • भारत के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड: रूट भारत के खिलाफ तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में, 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में और अब 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में यह कारनामा किया है।

  • WTC के शहंशाह: वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के इतिहास में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

  • शतकों के सरताज: यह उनके टेस्ट करियर का 39वां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा (38 शतक) को पीछे छोड़ दिया है और टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं।

गेंदबाजों पर टिकी भारत की उम्मीदें

हालांकि, दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारत को जैकब बेटेल (5 रन) का विकेट मिला, जिससे भारतीय खेमे में थोड़ी उम्मीद जगी है। अब मैच एक ऐसे मोड़ पर है, जहां पांचवें दिन का पहला सत्र ही सीरीज का फैसला करेगा। इंग्लैंड के लिए नए बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन क्रीज पर उतरेंगे। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि गेंदबाज सुबह की नमी का फायदा उठाकर कोई चमत्कार करें और इंग्लैंड को लक्ष्य से पहले ही रोककर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करें

 

Pls read:Cricket: बुमराह के एशिया कप में खेलने को लेकर स्थिति अस्पष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *