चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन होने से पहाड़ दरक रहे हैं, जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और कई रिहायशी मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। जिले के चंबा, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर, पांगी और भटियात सहित लगभग सभी उपमंडलों में हालात भयावह बने हुए हैं।
सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित
बारिश का सबसे ज्यादा असर सड़क संपर्क पर पड़ा है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, जिले में कुल 171 सड़कें यातायात के लिए बाधित हुईं, जिनमें से 102 अब भी बंद हैं।
-
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद: चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांघी के पास हुए भारी भूस्खलन के कारण यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। इसके चलते भरमौर और होली उपमंडलों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट चुका है।
-
अन्य मुख्य मार्ग: नैनीखड्ड-खैरी मार्ग और सुंडला-सलूणी मार्ग भी भारी मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गए हैं।
-
आंशिक बहाली: चंबा-पठानकोट, बनीखेत-डलहौजी और खज्जियार जैसे कुछ मुख्य मार्ग फिलहाल हल्के वाहनों के लिए खुले हैं। विभाग की मशीनरी मार्ग बहाली के काम में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से बाधा आ रही है।
बिजली-पानी की आपूर्ति ठप
बुनियादी ढांचे पर भी बारिश का व्यापक असर पड़ा है। जिले में बिजली और पानी की आपूर्ति बुरी तरह चरमरा गई है।
-
बिजली व्यवस्था: कुल 269 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए थे, जिनमें से 234 अब भी ठप पड़े हैं। तीसा, सलूणी और भटियात जैसे क्षेत्रों में सैकड़ों ट्रांसफॉर्मर बंद होने से व्यापक स्तर पर बिजली गुल है।
-
पेयजल संकट: जल शक्ति विभाग की 126 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 45 अब भी ठप हैं। इससे लोगों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
खतरे की जद में रिहायशी भवन
जिले में भूस्खलन की कई गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
-
बनीखेत में एक पेट्रोल पंप के पास हुए भूस्खलन से एक रिहायशी भवन खतरे की जद में आ गया है।
-
सुदली पंचायत के डाल गांव में एक मकान का डंगा (सुरक्षा दीवार) ढह गया है, जिससे परिवार सहमा हुआ है।
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। उपायुक्त चंबा, मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि तीसा, सलूणी, डलहौजी और भरमौर उपमंडलों में वर्षा जनित संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने तथा बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है।
Pls reaD:Himachal: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को 54वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की