देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम में भगवान केदारनाथ जी की पूजा अर्चना की, वहीं अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को हरिद्वार में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। रावत ने पूर्व में ही पांच नवंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी शिवालयों में जलाभिषेक करने का आह्वान किया था।