देहरादून। हरिद्वार जिले में दीपावली की रात चोरों ने चांदी काटी। बेखौफ होकर उन्होंने कहीं बंद मकान को अपना निशाना बनाया तो कहीं घर में मौजूद व्यक्तियों के सोने के बाद सामान पर हाथ साफ कर दिया। पहला मामला भगवानपुर की चांद कालोनी का है, जहां चोरों ने सोने-चांदी के जेवर समेत लाखों का माल चुरा लिया। वहीं, एक अन्य मामले में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया। भगवानपुर की चांद कालोनी में चोरों ने आरिफ के बंद मकान का ताला तोड़कर 60 हजार की नगदी, सोने चांदी के जेवरात, समेत चार लाख का माल समेट लिया। आरिफ किसी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।