शिमला।
हिमाचल प्रदेश के महत्वाकांक्षी बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज यहां हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HPBDPIL) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को परियोजना में किसी भी तरह की देरी से बचने और निविदा आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक का मुख्य एजेंडा पिछली बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करना था। इस दौरान, परियोजना के दो सबसे महत्वपूर्ण घटकों के लिए बोली लगाने की इच्छुक कंपनियों के सवालों का समाधान किया गया।
निवेशकों की शंकाओं का हुआ समाधान
बैठक में विभिन्न बोलीदाता कंपनियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और अपनी प्री-बिड शंकाएं समिति के समक्ष रखीं। ये शंकाएं मुख्य रूप से दो प्रमुख कार्यों से संबंधित थीं:
-
कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP): जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) सुविधा के साथ इस प्लांट के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति और कमीशनिंग को लेकर कंपनियों ने सवाल पूछे।
-
खतरनाक अपशिष्ट संग्रहण सुविधा: इस सुविधा के डिजाइन, निर्माण और पर्यावरण मंजूरी से संबंधित प्रश्न भी उठाए गए।
समिति ने इन सभी सवालों का संतोषजनक समाधान किया, जिससे अब बोली प्रक्रिया के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।
सरकार निवेशकों की हर चुनौती हल करने को प्रतिबद्ध
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार परियोजना के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निवेशकों के सामने आने वाली सभी चुनौतियों का समाधान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्री-बिड प्रश्नों का समाधान हो जाने के बाद अब बोली प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। उद्योग विभाग परियोजना की समय-सीमा को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए प्रगति की लगातार निगरानी करेगा।
मंत्री ने परियोजना की प्रगति में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी हितधारक विभागों को निर्देश दिए कि वे निविदा आवंटन प्रक्रिया को गति दें ताकि परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार (बुनियादी ढांचा) अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर.डी. नजीम, प्रबंध निदेशक एचपीएसआईडीसी राजेश्वर गोयल, अतिरिक्त सीईओ (उद्योग) तिलक राज शर्मा और विभिन्न हितधारक विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Pls reaD:Himachal: सेब बागवानों की मांगों पर सरकार गंभीर, पेड़ कटान की जांच के आदेश- मुख्यमंत्री सुक्खू