नई दिल्ली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए देश को सूचित किया कि पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षाबलों ने एक सफल ऑपरेशन में मार गिराया है। उन्होंने इस ऑपरेशन को देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी कामयाबी बताया और आतंकवाद के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराया।
सदन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कल (सोमवार) को चलाए गए ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी—सुलेमान, अफगान और जिबरान—मारे गए।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इन आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मदद पहुँचाने वाले नेटवर्क पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने सफलतापूर्वक कार्रवाई की है। शाह ने बताया, “जो लोग उन्हें खाना और अन्य रसद पहुँचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शवों को श्रीनगर लाया गया, तो हमारी एजेंसियों की हिरासत में मौजूद इन्हीं लोगों ने उनकी पहचान की पुष्टि की।”
गृह मंत्री ने पहलगाम हमले की क्रूरता पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए उसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों से उनका धर्म पूछकर उनकी नृशंस हत्या की गई। यह एक कायराना और अमानवीय कृत्य है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और जो लोग इस हमले में मारे गए, उनके परिवारों के साथ हृदय की गहराइयों से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
अमित शाह का यह बयान लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चल रही विशेष चर्चा के दौरान आया। यह चर्चा पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल जवाबी ऑपरेशन पर केंद्रित है। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिल रही है।
इस महत्वपूर्ण चर्चा का समापन आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में आतंकवाद पर भारत की भविष्य की नीति को लेकर एक स्पष्ट संदेश देंगे और देश को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आश्वस्त करेंगे। पूरे देश की निगाहें उनके समापन भाषण पर टिकी हुई हैं।