फरीदकोट। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में क्लीन चिट पा चुके जुगनू के ड्राइवर की हत्या के मुख्य आरोपी को फरीदकोट पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घायल अवस्था में पकड़ा गया आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव ‘लक्की’ पटियाल गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है, जिसने उसके इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
क्या था पूरा मामला?
गौरतलब है कि गत 22 जुलाई को जिले के गांव बाह्मण वाला में मानसा निवासी जीवनजोत उर्फ जुगनू के ड्राइवर, मोहाली निवासी यादविंदर सिंह की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर असल में जुगनू को निशाना बनाना चाहते थे, जो उस समय एक भोग समारोह में शामिल होने आया था, लेकिन हमले के वक्त वह अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं था। जुगनू का नाम पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
फरीदकोट पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जांच के लिए तकनीकी और खुफिया जानकारी का सहारा लिया। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी चिंकी निवासी जैतो और उसे शरण देने वाले सूरज कुमार निवासी सिरसा को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि हत्या की यह वारदात दविंदर बंबीहा गिरोह से जुड़े और विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल के निर्देशों पर की गई थी।
मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी
सोमवार सुबह, जब कोटकपूरा थाने की पुलिस पार्टी मुख्य आरोपी चिंकी को वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए बीड़ सिखां वाला इलाके में ले गई, तो उसने पुलिस को धोखा देने की कोशिश की। आरोपी ने झाड़ियों में छिपाई गई मोटरसाइकिल से .32 बोर की पिस्तौल निकालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी चिंकी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।