उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में नेताओं का हृदय परिवर्तन होने लगा है और प्रदेश में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है। यशपाल आर्य के बाद बीजेपी से 6 विधायक और कांग्रेस में आ सकते हैं, ऐसा दावा पूर्व स्पीकर और जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया है। उनका दावा है कि इन विधायकों की कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात भी हो चुकी है। कुंजवाल का इस बार कहना है कि कांग्रेस में आने वाले बीजेपी के इन 6 विधायकों को कांग्रेस आलाकमान से मिलाया गया है। आलाकमान इन विधायकों को लाने के लिए समीक्षा में जुटा है. काबिल नेता जल्द ही कांग्रेस में आएंगे।