आम आदमी पार्टी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई। छोटी दीपावली पर्व के बावजूद आप के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नेपाली फार्म तिराहे पर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार पर हल्ला बोला। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा तीर्थ की मयार्दाओं को तार-तार कर रही है। इसे किसी सूरत-ए-हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डॉक्टर नेगी ने देवस्थानम बोर्ड को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया. इसे तुरंत भंग करने की मांग की।