चूरू/जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले से बुधवार को एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई, जहां भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह भीषण हादसा चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गाँव के पास एक खेत में हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और इलाके को घेर लिया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की। चूरू के एसपी जय यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भाणूदा गाँव में एक विमान क्रैश होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजलदेसर पुलिस थाने की टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसमान में तेज गर्जना के साथ विमान नीचे गिरता दिखा और देखते ही देखते जमीन से टकराकर आग के गोले में तब्दील हो गया। घटनास्थल पर विमान का मलबा एक बड़े हिस्से में बिखरा पड़ा है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मलबे के पास से मिले शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक विमान के पायलट हैं या स्थानीय नागरिक।
हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। भारतीय वायु सेना को इस दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और वायु सेना के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
यह हादसा किन कारणों से हुआ, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यह किसी तकनीकी खराबी, मानवीय भूल या खराब मौसम का नतीजा था, इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा। भारतीय वायु सेना इस तरह के हादसों की जांच के लिए एक ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन करती है, जो दुर्घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करेगी। वायु सेना की टीम के पहुंचने और जांच शुरू होने के बाद ही इस मामले में और जानकारी सामने आ पाएगी।
Pls read:Gujrat: वडोदरा में गंभीरा पुल ढहा, 9 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया