इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी देते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को “स्वतंत्रता के लिए एक वैध और कानूनी लड़ाई” बताकर जायज ठहराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीर के लोगों के संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
शनिवार को कराची स्थित पाकिस्तान नौसेना अकादमी में एक पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए असीम मुनीर ने भारत को भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में करारा जवाब देने की धमकी दी। उन्होंने कहा, “भारत जिसे आतंकवाद कहता है, असल में वह स्वतंत्रता के लिए एक वैध और कानूनी लड़ाई है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है।” मुनीर ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं को दबाने की कोशिश की, उन्होंने इस आंदोलन को और भी प्रासंगिक बना दिया है।
भारत का दो टूक जवाब और पाकिस्तान का दोहरा मापदंड
यह पहली बार नहीं है जब मुनीर ने कश्मीर पर भड़काऊ बयान दिया है। इससे पहले वह कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जुगुलर वेन’ (गले की नस) बता चुके हैं। हालांकि, भारत ने हर बार पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है कि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे। 5 अगस्त 2019 को भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।

हैरानी की बात यह है कि हालिया सैन्य टकराव में भारत से बुरी तरह मात खाने के बावजूद मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने खुद को ‘क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने वाले’ के रूप में साबित किया है। वह स्पष्ट रूप से 2019 के बालाकोट हवाई हमले और हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की जवाबी कार्रवाई का जिक्र कर रहे थे, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। एक तरफ उन्होंने संयम दिखाने का ढोंग किया, तो दूसरी तरफ यह धमकी भी दी कि पाकिस्तान की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करने वाले किसी भी दुश्मन को त्वरित और करारा जवाब दिया जाएगा।
विदेश मंत्री ने भी भारत पर निकाली खीझ
पाकिस्तानी सेना प्रमुख की तरह ही, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी अपनी खीझ भारत पर निकाली है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर समर्थन दोहराते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति कश्मीर विवाद के समाधान पर ही निर्भर करती है। डार ने दावा किया कि हाल की लड़ाई ने साबित कर दिया है कि भारत, पाकिस्तान को न तो डरा सकता है और न ही मजबूर कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत को ‘क्विड प्रो क्वो प्लस’ (जैसे को तैसा से बढ़कर) जवाब दिया। इन आक्रामक बयानों के बीच, उन्होंने विरोधाभासी रूप से यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। इन बयानों से साफ है कि सैन्य मोर्चे पर हार के बाद पाकिस्तानी हुकूमत अब भड़काऊ बयानबाजी के जरिए अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही है।
Pls read:Pakistan: पाकिस्तान पर रिकॉर्ड कर्ज का बोझ, आर्थिक संकट गहराया