Cricket: WTC फाइनल में रबाडा का कहर, दिग्गज कैलिस को पछाड़कर रचा इतिहास

नई दिल्ली: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में रबाडा ने न केवल अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है, बल्कि एक बड़ा व्यक्तिगत कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।

मैच में अब तक 8 विकेट चटका चुके रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

रबाडा का शानदार प्रदर्शन

रबाडा इस मैच में शुरू से ही बेहतरीन लय में दिखे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में 51 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए कंगारू टीम को 212 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका कहर जारी रहा। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (22), उस्मान ख्वाजा (6) और कैमरन ग्रीन जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी पारी में उन्होंने अब तक 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं।

कैलिस को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड

अपने इस शानदार प्रदर्शन के दौरान 30 वर्षीय रबाडा ने यह विशेष उपलब्धि हासिल की। वह अब दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रबाडा ने अपने 242वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यह मुकाम हासिल किया, और उनके कुल विकेटों की संख्या 574 हो गई है। उन्होंने जैक्स कैलिस (572 विकेट) को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 513 मैच खेले थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट:

  • शॉन पोलक – 823 विकेट

  • डेल स्टेन – 697 विकेट

  • मखाया नतिनी – 661 विकेट

  • एलन डोनाल्ड – 602 विकेट

  • कगिसो रबाडा – 574 विकेट*

  • जैक्स कैलिस – 572 विकेट

मैच का रोमांच और इतिहास रचने का मौका

अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला फिलहाल रोमांचक मोड़ पर है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 138 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं, और उनकी कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है।

इस खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास इतिहास रचने का मौका है। यदि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है, तो वह अपने डब्ल्यूटीसी खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाला पहला देश बन जाएगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतकर चैंपियन बनने के लिए बेताब है।

 

Pls read:Cricket: अय्यर की डाँट पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *