Cricket: अय्यर की डाँट पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था”

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर से डाँट खाने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह अय्यर की डाँट के हक़दार थे और अय्यर को उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए था। शशांक ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद उनके पिता ने फाइनल मैच तक उनसे बात नहीं की।

क्वालीफायर-2 के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अय्यर, शशांक को डाँटते और गाली देते नज़र आ रहे थे। शशांक उस समय चुपचाप वहाँ से चले गए थे।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शशांक ने कहा, “मैं इसका हक़दार था। अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था। मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की। मैं लापरवाह था।” उन्होंने आगे कहा कि अय्यर ने उनसे कहा था कि उन्हें उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन बाद में उन्हें रात के खाने पर ले गए थे।

आईपीएल 2025 में शशांक ने पंजाब किंग्स के लिए 153 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे और टीम के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने अय्यर की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है।

फाइनल मैच में शशांक ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और पंजाब किंग्स 6 रन से मैच हार गया।

 

Pls read:Cricket: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ के नाम से जानी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *