नई दिल्ली। इज़राइल ने गाजा पट्टी जा रहे एक मानवीय सहायता जहाज ‘मैडलीन’ को रोक लिया है। यह जहाज फ़्रीडम फ्लोटिला गठबंधन का हिस्सा था और इस पर जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत 12 कार्यकर्ता सवार थे। इज़राइली कमांडो ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में इस जहाज को हिरासत में लिया।
जहाज पर सवार यूरोपीय संसद सदस्य रीमा हसन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें लाइफ जैकेट पहने लोग हाथ ऊपर करके बैठे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इज़राइली सेना ने रात करीब 2 बजे फ़्रीडम फ्लोटिला के चालक दल को गिरफ्तार कर लिया।
फ़्रीडम फ्लोटिला गठबंधन (FFC) ने टेलीग्राम पर बताया कि ‘मैडलीन’ से संपर्क टूट गया है और यात्रियों को इज़राइली बलों ने अगवा कर लिया है।

सिसिली से रवाना हुए इस जहाज का उद्देश्य गाजा में मानवीय सहायता पहुँचाना और गाजा पर इज़राइल की नौसेना नाकेबंदी को चुनौती देना था, जो हमास-इज़राइल युद्ध से पहले से लागू है। जहाज को इज़राइली हमले की आशंका के मद्देनजर तैयार किया गया था।
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में ग्रेटा थनबर्ग और अन्य कार्यकर्ताओं पर प्रचार पाने के लिए यह सब करने का आरोप लगाया गया है। इन पोस्ट में दावा किया गया है कि पिछले दो हफ़्तों में गाजा में पर्याप्त सहायता पहुँचाई जा चुकी है और 1200 से ज़्यादा सहायता ट्रक इज़राइल से गाजा में दाखिल हो चुके हैं। साथ ही, गाजा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन ने गाजा में नागरिकों को लगभग 1.1 करोड़ भोजन पैकेट बाँटे हैं।
Pls read:Israel: इज़राइल का गाजा के 77% भूभाग पर कब्जा, हमास का दावा