देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर परिजनों ने संचालक समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक ने नशा मुक्ति केंद्र से भागने की कोशिश की थी। ऐसे में उसे 10 दिन की सजा सुनाते हुए मारपीट की गई। परिजनों का आरोप है कि इस मारपीट से उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। घटना 24 अक्तूबर को लाइफ केयर फाउंडेशन रिहेब सेंटर में हुई थी। यहां पर इलाज करा रहे एक युवक की तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक सेंटर में करीब छह महीने से से भर्ती था। अब मामले में उसके परिजनों ने संचालक और अन्य पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने सेंटर संचालक से कहा था कि वह अपने बेटे को वापस ले जाना चाहते हैं। लेकिन, इसके लिए उन्होंने मना कर दी। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मुकदमे में निखिल चमोली, सचिन प्रताप, महताब अंसारी, शुभम और फैजल को आरोपी बनाया गया है।