लुधियाना: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इससे पहले पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो का आयोजन किया.
रोड शो में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, तरुणप्रीत सिंह सौंद सहित कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. यह रोड शो आरती चौक से शुरू होकर घुमार मंडी होते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचा.

गौरतलब है कि ‘आप’ विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को होगी और 5 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 23 जून को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.