देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 23 मई तक प्रदेश भर में मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से लू से राहत मिलेगी, हालांकि दिन में गर्मी का असर रहेगा।