नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऋषभ पंत के आउट होने पर गुस्से में स्टेडियम की बालकनी से बाहर जाते दिख रहे हैं। यह घटना LSG और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान की है। इस वीडियो के बाद फैंस संजीव गोयनका की आलोचना कर रहे हैं।
मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था, लेकिन वे केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने SRH के गेंदबाज़ ईशान मलिंगा की एक फुल डिलीवरी पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उछलकर सीधे गेंदबाज़ के हाथों में चली गई। मलिंगा ने शानदार डाइविंग कैच लपककर पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पंत के आउट होते ही संजीव गोयनका का गुस्सा फूट पड़ा और वे स्टैंड छोड़कर चले गए। कैमरामैन ने इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर गोयनका की जमकर आलोचना की। कई यूज़र्स ने उनके इस रवैये को खेल भावना के विपरीत बताया।
आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। 12 मैचों में उन्होंने केवल 135 रन बनाए हैं, जिनका औसत 12 से थोड़ा ही ज़्यादा है। हैदराबाद के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में भी उनका खराब शॉट सिलेक्शन सभी को निराश कर गया। पंत के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद LSG आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
Pls read:Cricket: WTC फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका ने IPL से अपने खिलाड़ियों की वापसी की मांग की