देहरादून: उत्तराखंड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर पौधारोपण किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम के निर्देश पर शुरू होने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि यह अभियान 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से जुलाई माह के अंत तक चलेगा. राज्य में 11,700 से अधिक मतदान केंद्र हैं और प्रत्येक केंद्र पर 10 पौधे लगाए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर सबसे बुजुर्ग, नए और महिला मतदाताओं से पौधारोपण कराया जाएगा. पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल के लिए भी स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाएगा.

डॉ. जोगदंडे ने बताया कि इस अभियान को लोकपर्व हरेला के साथ जोड़कर पूरे जुलाई माह तक चलाया जाएगा. जून माह के लिए “एवरी ड्रॉप ऑफ रेन, एव्री वोट काउंट” और जुलाई माह के लिए “हरेला का संदेश, वोट बने विशेष” थीम रखी गई है. इन थीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
इस अभियान को व्यापक रूप देने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले मतदाताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
इस अभियान में वन विभाग, उद्यान विभाग, शहरी विकास विभाग, एमडीडीए, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग और पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग शामिल होंगे.