Cricket: रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टैंड, भावुक हुए माता-पिता

नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया. इस खास मौके पर रोहित अपने माता-पिता और पत्नी रितिका के साथ मौजूद रहे. रोहित के लिए उनका परिवार हमेशा से प्राथमिकता रहा है और इस गौरवपूर्ण क्षण को उन्होंने अपने परिवार के साथ साझा किया.

स्टैंड के उद्घाटन के लिए रोहित की मां पूर्णिमा शर्मा, पिता गुरुनाथ शर्मा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से बटन दबाया. इस दौरान रोहित के माता-पिता भावुक नजर आए. पहले दिवेचा पवेलियन के नाम से जाने जाने वाले इस लेवल-3 स्टैंड को अब “रोहित शर्मा स्टैंड” के नाम से जाना जाएगा.

इस अवसर पर रोहित ने अपने संबोधन में कहा, “आज यहां मेरा परिवार, मेरे माता-पिता, भाई और पत्नी का होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखूंगा. बचपन में मैं बस मुंबई और भारत के लिए खेलना चाहता था. बड़े-बड़े दिग्गजों के बीच अपना नाम देखना, यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं.”

रोहित ने आगे कहा, “जब मैं 21 तारीख को (आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए) यहां खेलूंगा और यहां मेरे नाम का स्टैंड होगा तो यह बहुत ही अलग एहसास होगा. जब मैं यहां अपने देश के लिए खेलूंगा, तो वह पल भी बहुत खास होगा.” इससे उन्होंने वानखेड़े में एक बार फिर वनडे मैच खेलने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की.

उद्घाटन समारोह के दौरान रोहित कई बार भावुक हो गए. उनके माता-पिता भी अपने बेटे के संघर्षों को याद करते हुए भावुक दिखे. रोहित के माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे. यह उनके परिवार के लिए एक अविस्मरणीय पल था.

 

Pls read:Cricket: कप्तानी की दौड़ से बाहर हुए बुमराह, गिल पर रहेगी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *