देहरादून: गर्मियों के मौसम और बढ़ते तापमान को देखते हुए उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग ने पैकेज्ड पेयजल और शीतल पेय की गुणवत्ता और भंडारण पर सख्त निगरानी के आदेश जारी किए हैं.
अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर यह आदेश जारी किए गए हैं. गर्मियों में इन उत्पादों की मांग बढ़ जाती है और कई जगहों पर खुले में और गलत तरीके से भंडारण किया जाता है, जिससे गुणवत्ता प्रभावित होती है और जनस्वास्थ्य को खतरा पैदा होता है.

डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है और खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ताओं से प्रमाणित उत्पादों का ही उपयोग करने और किसी भी अनियमितता की सूचना विभाग को देने की अपील की गई है.