Uttarakhand: देहरादून में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विजय के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन – The Hill News

Uttarakhand: देहरादून में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विजय के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को देहरादून में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा शौर्य स्थल चीड़बाग से शुरू होकर गांधी पार्क तक गई। हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में यह यात्रा आयोजित की गई।

हजारों की संख्या में लोग, पूर्व सैनिक, युवा और महिलाएं तिरंगे के साथ इस पदयात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शौर्य स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री धामी ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सेना, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों के जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।

मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना:

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, जहाँ का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” को हर साल मनाने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: प्रदेश में सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण प्रक्रिया की हुई शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *