Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा सीमा चौकी पर SSB जवानों से मुलाकात की

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं वाहिनी का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। उन्होंने SSB जवानों के साहस, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवान देश की शान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बनाए रखना बेहद जरूरी है और इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं सुरक्षाबलों की मदद से पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

धामी ने सीमा चौकियों की अवस्थापना सुविधाओं, संचार व्यवस्था और जवानों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीमावर्ती गांवों को “प्रथम गांव” कहे जाने का जिक्र करते हुए इन गांवों और सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों का धन्यवाद किया। उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं, अनुभवों और जमीनी हालात की जानकारी भी ली।

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करते हुए हाल ही में हुए पहलगाम हमले को कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सेना और सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और इस समय देशवासियों ने सामूहिक एकता का परिचय दिया है। उन्होंने सभी सशस्त्र बलों और सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए उनकी राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण को नमन किया।

इस अवसर पर डीआईजी एसएसबी अमित शर्मा, चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति सहित एसएसबी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने 12.51 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *