Uttarakhand: उत्तराखंड के अस्पतालों में हाई अलर्ट, रुड़की में सुरक्षा कड़ी

रुड़की: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. रुड़की के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रोक दी गई हैं और दवाइयों व बेड का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है.

CMO डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी PHC, CHC और उप-राजकीय अस्पतालों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन किया गया है.

रुड़की सिविल अस्पताल में तैयारी:

सिविल अस्पताल रुड़की के CMS डॉ. संजय कंसल ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रोक दी हैं और उन्हें अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. इमरजेंसी वार्ड में QRT का गठन किया गया है, जिसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारी शामिल हैं. एम्बुलेंस चालकों को भी मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह तैयार है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ी:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रुड़की में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने रात भर शहर और देहात में वाहनों की चेकिंग की और लोगों की आईडी चेक की. चौराहों और हाईवे पर पुलिस बल तैनात रहा. उत्तर प्रदेश से लगती सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

SSP प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सड़कों पर पुलिस चेकिंग जारी है और सभी थाना प्रभारियों को गश्त और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में सुरक्षा बढ़ाई गई, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी: मुख्यमंत्री धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *