देहरादून। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों की देश और दुनिया में सराहना हो रही है. उत्तराखंड में भी लोग इस कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. विश्व भर के राजनेता भारत और भारतीय सेना के साहस की तारीफ कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के जज्बे की तारीफ की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से भारतीय जवानों ने एक बार फिर देश का मस्तक ऊंचा किया है.
पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर किया गया यह हमला पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या का प्रतिशोध है. यह इस बात का भी संकेत है कि जो भी भारत की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.