पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिले के नगर और देहात क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस की अलग-अलग टीमें अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही हैं. संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई (‘ऑपरेशन सिंदूर’) के मद्देनजर एसएसपी देहरादून ने दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने मंगलवार आधी रात के बाद हवाई हमले कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकानों को निशाना बनाया. स्ट्राइक से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमले को तैयार, जीतने को बेकरार.” स्ट्राइक के बाद सेना ने लिखा, “न्याय हुआ, जय हिंद!”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उद्देश्य
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाया. जिन आतंकी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल थे.
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया का यह भी दावा है कि पाकिस्तान में छह जगहों पर 24 मिसाइल हमले किए गए.