काशीपुर : काशीपुर में मछली मारने गया एक युवक संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
जानकारी के मुताबिक पुष्पक बिहार ढेला बस्ती निवासी इकराम (28) पुत्र अकवर मजदूरी का कार्य करता था और उसकी करीब डेढ़ साल पहले कुंडा गांव निवासी साहिबा से शादी हुई थी। शादी के बाद उसका एक दो माह का बेटा है। परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 10 बजे इकराम घर से मछली मारने के लिए निकला था।