नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चेन्नई के घरेलू मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, लेकिन पंजाब ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की अपने घर में यह पाँचवीं हार है, जिसके साथ ही वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई हैं।
धोनी ने मानी कमियां: मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम की कमियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हम कुछ रन पीछे रह गए। सैम करन और डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन हमें कैचिंग में बेहतर करना चाहिए था। 19वां ओवर निर्णायक साबित हुआ, जहाँ हमने चार विकेट गंवा दिए। विकेट अच्छा था और हम 15 रन कम रह गए। ब्रेविस ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर नए खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने मध्यक्रम में अच्छा योगदान दिया।”

मुकाबले का हाल: चेन्नई 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई। सैम करन ने 47 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों में 32 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 4 विकेट झटके, जिसमें IPL 2025 की पहली हैट्रिक भी शामिल थी। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों में 54 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई की ओर से खलील अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है।