नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच, पाकिस्तान की एक महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक विवादित बयान दिया है। इस बयान से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है। खान ने दावा किया कि अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अज़ान पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे।
‘हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं’: अपने भड़काऊ बयान में खान ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा, “हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अयोध्या में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अजान आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे।” उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि यह गुरुनानक देव की धरती है।
कौन हैं पलवाशा खान?: पलवाशा मोहम्मद जई खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की डिप्टी इनफॉर्मेशन सेक्रेटरी और 2021 से सीनेट की सदस्य हैं। वह 2008 से 2013 तक नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं। खान सिंध प्रांत से महिला आरक्षित सीट से चुनी गई हैं।

सैन्य शक्ति का प्रदर्शन: अपने बयान में खान ने सैन्य तैयारियों का हवाला देते हुए कहा, “हमारी सेना में केवल 6-7 लाख सैनिक नहीं हैं, हमारे पास 250 मिलियन लोग हैं, जो समय आने पर सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे और खुद सैनिक बनेंगे।” यह बयान एक तरह से युद्ध की गीदड़भभकी के रूप में देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं: पलवाशा खान का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में इस बयान ने आग में घी का काम किया है। भारत-पाकिस्तान संबंधों पर इसका क्या असर पड़ेगा, यह देखना होगा। यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकता है।
Pls read:Uttarakhand: कलियर में पुलिस का सत्यापन अभियान, 41 संदिग्ध हिरासत में