Punjab: पंजाब-हरियाणा में पानी का विवाद फिर गरमाया, हरियाणा ने मांगा अतिरिक्त पानी

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद एक बार फिर से छिड़ गया है. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की 24 अप्रैल को हुई तकनीकी समिति की बैठक में हरियाणा ने 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की मांग की है, जबकि वह अपने हिस्से का पानी पहले ही इस्तेमाल कर चुका है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सांसद मालविंदर सिंह कंग ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी BBMB के ज़रिए पंजाब पर अतिरिक्त पानी देने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी की एक बूंद भी नहीं है.

मुख्यमंत्री मान और सांसद कंग ने एक वीडियो जारी कर बताया कि हर साल 21 मई को तीनों राज्यों (पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान) की एक समिति पानी की उपलब्धता के आधार पर अगले साल 21 मई तक का कोटा तय करती है. हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी मार्च में ही खत्म कर लिया है.

उन्होंने कहा कि बादल सरकार और कैप्टन सरकार के समय पानी का हिसाब नहीं रखा जाता था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार हर बूंद का हिसाब रखती है. उन्होंने कहा कि पंजाब ने नहरी व्यवस्था को ठीक कर पानी को खेतों तक पहुंचाया है.

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हरियाणा ने अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल बिना सोचे-समझे किया है और अब पंजाब से अतिरिक्त पानी मांग रहा है, जबकि पंजाब को अगले महीने धान की रोपाई के लिए पानी की ज़रूरत होगी. फिर भी, पंजाब मानवता के आधार पर हरियाणा को पीने के पानी के लिए 4000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दे रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है और वह अपने पानी का इस्तेमाल सिर्फ़ अपनी ज़रूरतों के लिए कर रहा है. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर भाजपा चाहती है कि पंजाब हरियाणा को अतिरिक्त पानी दे, तो वह सिंधु जल समझौता रद्द कर पाकिस्तान जाने वाला पानी रोककर पंजाब के बांध भर दे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल तीनों बांधों में पिछले साल के मुकाबले पानी कम है. भाखड़ा बांध में पिछले साल के 1567 फीट के मुकाबले इस साल 1555 फीट पानी है. पौंग बांध में पिछले साल के 1325 फीट की तुलना में इस साल 1293 फीट पानी है. रंजीत सागर बांध में पिछले साल के 506 मीटर के मुकाबले इस साल 501 मीटर पानी है.

इस साल सर्दियों में पहाड़ों पर कम बर्फबारी हुई है, जिससे BBMB का अनुमान है कि पानी की कमी रहेगी. हालांकि मौसम विभाग ने सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की है, लेकिन गर्मियों में पानी का संकट गहरा सकता है.

 

Pls read:Punjab: बठिंडा छावनी की जासूसी के आरोप में मोची गिरफ्तार, पाकिस्तानी महिला से संपर्क का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *