लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया भारत किसी को पहले छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश माफिया और अराजकता से मुक्त होकर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का कोई संकट नहीं है। राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, वर्ल्ड क्लास हाईवे, रेलवे का विस्तृत नेटवर्क, देश की पहली रैपिड रेल, सब कुछ मौजूद है।
मुख्यमंत्री पलिया में शारदा नदी की ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी पैसा खर्च करती है वह जनता के टैक्स का पैसा है और उसका सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्हें 180 करोड़ रुपये की लागत से तटबंध बनाने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने उसे खारिज कर दिया क्योंकि शारदा नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर वह टूट सकता था। इसलिए, उन्होंने 22 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेजिंग का काम करवाया ताकि नदी की धारा को नियंत्रित किया जा सके और किसानों को लाभ हो।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के लोग राणा सांगा, सरदार वल्लभभाई पटेल और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं और औरंगजेब व जिन्ना का गुणगान करते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 10-10 साल पुराना बकाया रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उत्तर प्रदेश में 122 चीनी मिलें चल रही हैं, जिनमें से 107 मिलें किसानों का भुगतान एक हफ्ते के अंदर कर देती हैं। बाकी 17 मिलों के लिए भी एक नीति तैयार की जा रही है ताकि किसानों को लंबा इंतजार न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर चीनी मिलों ने सुधार नहीं किया तो उन्हें नीलाम कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज और बनने वाले एयरपोर्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे वन एवं पर्यटन मंत्री के साथ विचार-विमर्श कर यह सुनिश्चित करेंगे कि एयरपोर्ट सुहेली नदी या किसी अन्य जलप्लेन से दूर रहे। उन्होंने कहा कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासक के समर्थक कभी भी जनता के साथ न्याय नहीं कर सकते।
Pls read:Uttarpradesh: पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, प्रयागराज से एक महिला वापस भेजी, तीन और जाएंगी