देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में आयोजित बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को याद किया गया।
मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता उनके साथ खड़ी है। उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि यह न केवल निर्दोष लोगों पर बल्कि देश की संस्कृति, शांति और मानवता पर भी हमला है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी। उन्होंने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Pls read:Uttarakhand: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी