Uttarpradesh: उत्तर प्रदेश में 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही के जिलाधिकारी शामिल हैं. वाराणसी के मंडलायुक्त और निदेशक सूचना का भी तबादला किया गया है.

प्रमुख तबादले:

  • एल वेंकटेश्वरलू: प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी व दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा निदेशक, अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज, उ०प्र० से प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग और अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का पदभार हटाया गया. शेष पद यथावत.

  • अमित गुप्ता: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग और अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार.

  • कौशल राज शर्मा: मंडलायुक्त, वाराणसी से सचिव, मुख्यमंत्री.

  • एस. राजलिंगम: जिलाधिकारी, वाराणसी से मंडलायुक्त, वाराणसी.

  • सत्येंद्र कुमार: विशेष सचिव, मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी, वाराणसी.

  • प्रेरणा शर्मा: जिलाधिकारी, हापुड़ से निदेशक, सूडा.

  • अभिषेक पांडेय: उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी, हापुड़.

अन्य तबादलों की सूची ऊपर दी गई है.

वाराणसी के नए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी:

एस राजलिंगम वाराणसी के नए मंडलायुक्त और सत्येंद्र कुमार नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. यह दूसरा मौका है जब वाराणसी के जिलाधिकारी को ही मंडलायुक्त बनाया गया है. इससे पहले कौशलराज शर्मा को भी इसी तरह पदोन्नत किया गया था.

 

pls read: Uttarpradesh: खंडहर में मिली घायल बच्ची, अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन ने की मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *