Uttarpradesh: गोरखपुर में 707 करोड़ की लागत से बनेंगी दो फोरलेन सड़कें और रेलवे ओवरब्रिज, सीएम योगी ने किया निरीक्षण

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 707 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन दो फोरलेन सड़कों और एक रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा और नेपाल से गोरखपुर होते हुए अयोध्या, लखनऊ और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी.

हर्बर्ट बांध पर चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

रविवार को गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर्बर्ट बांध पहुंचे और वहां फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने राजघाट से डोमिनगढ़, माधोपुर तटबंध होते हुए सोनौली मार्ग और रेल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.

फोरलेन से होगी बाढ़ से सुरक्षा और जाम से मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोरलेन से बाढ़ से सुरक्षा और यातायात की समस्या का समाधान होगा. गोरखपुर चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है. राप्ती नदी से बचाने के लिए हर्बर्ट बांध और रोहिन नदी से बचाने के लिए माधोपुर तटबंध बना है. राप्ती और रोहिन नदियों का संगम डोमिनगढ़ में होता है और इस इलाके में बन रही फोरलेन सड़क जाम और बाढ़ दोनों से राहत दिलाएगी.

बहरामपुर रेगुलेटर का भी किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने बहरामपुर रेगुलेटर नंबर एक के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए. उन्होंने फोरलेन सड़क का नक्शा भी देखा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.

 

Pls read:Uttarpradesh: सीएम योगी ने गोरखपुर में बाबा साहेब को याद किया, विपक्ष पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *