बद्रीनाथ: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बदरीनाथ धाम के पास स्थित उर्वशी मंदिर को अपने नाम से जुड़ा बताया था और कहा था कि श्रद्धालु उनके नाम पर वहां मत्था टेकने आते हैं। इस बयान पर बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल और उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने कड़ी आपत्ति जताई है।
पूर्व धर्माधिकारी ने की निंदा, कार्रवाई की मांग: भुवन चंद्र उनियाल ने उर्वशी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उर्वशी मंदिर माता सती को समर्पित है, जोकि एक शक्तिपीठ है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तीर्थपुरोहित महापंचायत ने माफी मांगने की चेतावनी दी: उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भी उर्वशी के बयान का विरोध किया है। महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा कि उर्वशी मंदिर क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी का मंदिर है और अभिनेत्री के बयान से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने उर्वशी को अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने की चेतावनी दी है, अन्यथा उनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा। महापंचायत ने उर्वशी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने दक्षिण भारत में भी अपने नाम पर मंदिर बनवाने की इच्छा व्यक्त की थी।