चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इनमें डीके तिवारी, वरुण रूजम और कमल किशोर यादव शामिल हैं।
1994 बैच के आईएएस अधिकारी डीके तिवारी को परिवहन विभाग से संसदीय कार्य विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
2004 बैच के आईएएस अधिकारी वरुण रूजम को आबकारी आयुक्त, पंजाब एवं कर आयुक्त, पंजाब के पद से हटाकर परिवहन विभाग में प्रशासनिक सचिव के साथ-साथ आबकारी एवं कर विभाग के आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

2005 बैच के आईएएस अधिकारी कमल किशोर यादव को प्रशासनिक सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक सचिव, निवेश प्रोत्साहन विभाग और प्रशासनिक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
Pls read:Punjab: तरनतारन में सब-इंस्पेक्टर की हत्या में सात गिरफ्तार, दो करोड़ मुआवजे का ऐलान