देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण और किसान पंजीकरण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुख्य ज्ञान सलाहकार राजीव चावला भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को डिजिटल फसल सर्वेक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए और सर्वेक्षण के लिए समय सीमा निर्धारित करने को कहा। उन्होंने जिला और तहसील स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए ताकि सर्वेक्षण समय पर पूरा हो सके। ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त मानवशक्ति लगाने की बात भी कही गई। किसान पंजीकरण के लिए तकनीकी सहायता हेतु केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा गया।

मुख्य सचिव ने राजीव चावला से अनुरोध किया कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण के तहत API इंटीग्रेशन जल्द शुरू कराया जाए ताकि राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के वितरण में कोई रुकावट न आए। बैठक में सचिव एस.एन. पाण्डेय, चंद्रेश कुमार यादव और महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
Pls read:Uttarakhand: अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश: सीएम धामी