शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चुनावी रंजिश का बदला लेने के लिए अपने विरोधियों के नाम से एसपी कार्यालय में धमकी भरा पत्र भेजा था।
पुलिस को मिले पत्र के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया। अजीम ने पत्र में खुद को आईएसआई एजेंट बताते हुए मुख्यमंत्री को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी थी।
पूछताछ में अजीम ने बताया कि उसने अपने ही गाँव के नफीस और आबिद से निजी रंजिश के चलते यह पत्र भेजा था। उसे उम्मीद थी कि पुलिस उन दोनों को गिरफ्तार कर लेगी।
प्रधानी चुनाव की रंजिश:
अजीम की भाभी जैनब अंजुम ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था, जिसमें नफीस और आबिद ने उनके खिलाफ प्रचार किया था। इसके अलावा, अजीम के खिलाफ एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें नफीस और आबिद ने गवाही दी थी। इसी रंजिश के चलते अजीम ने यह साजिश रची। पुलिस ने आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Pls read:Uttarpradesh: वाराणसी में युवती से 7 दिनों तक 23 युवकों ने किया गैंगरेप