हल्द्वानी में दो सड़कों के नाम बदल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में चार जिलों के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी, जिसमें हल्द्वानी की ये दो सड़कें भी शामिल थीं। हालाँकि, देहरादून के मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला करने के मामले पर मुख्यमंत्री ने अभी फैसला नहीं लिया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासन ने सोमवार को हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया। अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हल्द्वानी के मेयर के प्रस्ताव पर और लोक निर्माण विभाग की सहमति के बाद नाम परिवर्तित किए गए हैं। नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई रोड का नाम बदलकर गुरु गोलवलकर मार्ग कर दिया गया है। शहरी विकास निदेशालय और जिलाधिकारी नैनीताल को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। ऊधमसिंह नगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी करने का आदेश भी जल्द ही जारी हो सकता है।
मियांवाला का मामला मुख्यमंत्री के पास:
देहरादून के मियांवाला का नाम रामजीवाला करने की घोषणा पर हुए विवाद के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वे इस फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। फिलहाल, मियांवाला की फाइल मुख्यमंत्री के पास है और अंतिम फैसला उन्हें ही लेना है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा विवाद मियांवाला के नाम परिवर्तन को लेकर ही है।
Pls read:Uttarakhand: कुमाऊं में बढ़ रहे एचआईवी के मामले, 15 महीनों में 477 नए मरीज