कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए जिप्सी सफारी महंगी हो गई है। पंजीकृत जिप्सियों का किराया तीन साल बाद बढ़ाया गया है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (CTR) के निदेशक डॉ. साकेत बडोला की मंज़ूरी के बाद नया किराया 1 अप्रैल से लागू हो गया है।
डे-सफारी के लिए प्रति जिप्सी 200 रुपये की वृद्धि की गई है। ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना, दुर्गादेवी और गिरिजा पर्यटन ज़ोन में सफारी के लिए 383 जिप्सियां पंजीकृत हैं। जिप्सी मालिक लंबे समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
नए किराए के अनुसार, बिजरानी ज़ोन के लिए जिप्सी का किराया 2500 रुपये से बढ़ाकर 2700 रुपये कर दिया गया है, जबकि झिरना, ढेला, दुर्गादेवी और गिरिजा ज़ोन के लिए किराया 2800 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। कालागढ़ के पाखरो और सोनानदी ज़ोन के जिप्सी किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले नवंबर 2021 में जिप्सी का किराया बढ़ाया गया था।
मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने से पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़
मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ ही पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। बागेश्वर के कौसानी, बैजनाथ और बागनाथ जैसे स्थल पर्यटकों से गुलज़ार हैं। बागेश्वर नगर का तापमान ज़्यादा होने के कारण, पर्यटक बाबा बागनाथ के दर्शन के बाद कौसानी या बैजनाथ लौट जाते हैं। साफ़ मौसम में हिमालय की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ जाती है। ट्रेकिंग के शौक़ीन पिंडारी ग्लेशियर की ओर रुख कर रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, कोलकाता, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, जयपुर, हरियाणा आदि राज्यों से पर्यटक कौसानी आ रहे हैं। कौसानी में इस समय तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है।
Pls read:Uttarakhand: कार खाई में गिरने से तीन की मौत, बस की टक्कर से महिला की जान गई