Uttarpradesh: परिषदीय स्कूलों में लगेंगे समर कैंप, बच्चों को मिलेगी मुफ़्त खाने की चीज़ें – The Hill News

Uttarpradesh: परिषदीय स्कूलों में लगेंगे समर कैंप, बच्चों को मिलेगी मुफ़्त खाने की चीज़ें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अब गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 20 मई से 15 जून के बीच चयनित स्कूलों में लगने वाले इन कैंपों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल किया जाएगा.

कैंप का उद्देश्य: बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना।

विभाग का खर्च: लगभग 200 करोड़ रुपये.

कैंप की गतिविधियाँ:

  • फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (FLN) आधारित गतिविधियां

  • जीवन कौशल

  • व्यक्तित्व विकास

  • योग

  • खेलकूद

  • विज्ञान और तकनीक आधारित प्रयोग

  • कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • पर्यावरण जागरूकता

समय: डेढ़ घंटे (सुबह)

देखरेख: शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षक

पोषण: बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत गुड़-चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया-पट्टी जैसी पौष्टिक चीज़ें दी जाएंगी।

शिक्षकों का वेतन ईद से पहले देने की मांग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने राज्य सरकार से शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन ईद (31 मार्च) से पहले देने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने 31 मार्च को बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को बंद रखने का भी अनुरोध किया है. संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि सरकारी नियमों के अनुसार महीने के अंत में पड़ने वाले त्योहारों से पहले वेतन एडवांस में दिया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि 19 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को 31 मार्च को ईद के कारण बंद रखा जाए.

 

Pls reaD:Uttarpradesh: सीएम योगी ने आयुष चिकित्सा अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *