Chardham yatra 2025: श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन पर विशेष ज़ोर – The Hill News

Chardham yatra 2025: श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन पर विशेष ज़ोर

देहरादून। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. यात्रियों के उत्साह को देखते हुए सरकार भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे रही है. सुरक्षा, सुगम यातायात, पार्किंग, और होल्डिंग स्थलों जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 5 अप्रैल को होने वाली समीक्षा बैठक में इन तैयारियों का जायज़ा लिया जाएगा.

पिछले साल की तुलना में इस बार यात्रा 10 दिन पहले शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे के बाद यात्रा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. अब तक 7,47,699 पंजीकरण हो चुके हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार यात्रियों की संख्या अधिक होगी.

भीड़ प्रबंधन पर फोकस:

गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार, पंजीकरण कराने वाले यात्रियों के परिवहन के साधनों पर भी नज़र रखी जा रही है. अभी तक 8,578 लोग निजी वाहनों से, तीन लोग व्यावसायिक वाहनों से, और बाकी स्थानीय बसों से यात्रा करेंगे. इसे देखते हुए मुख्य पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

यात्रा मार्गों को 10-10 किलोमीटर के सेक्टर में बाँटा गया है. हर सेक्टर में दो पुलिसकर्मी बाइक से गश्त करेंगे ताकि यातायात सुचारू रहे और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना मिल सके.

होल्डिंग स्थल:

भीड़ बढ़ने या मौसम खराब होने की स्थिति में यात्रियों के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, ब्यासी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, हरबर्टपुर, विकासनगर, बड़कोट सहित कई जगहों पर होल्डिंग स्थल बनाए गए हैं. इन स्थलों पर यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गरीब यात्रियों के लिए धर्मशाला और गुरुद्वारे भी चिन्हित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री का बयान:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में पूरी तरह जुटी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की यात्रा व्यवस्था ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं का विश्वास जीता है. प्रधानमंत्री मोदी ने चारधाम यात्रा का खूब प्रचार किया है. सरकार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.

चारधाम यात्रा के लिए अब तक हुए पंजीकरण:

  • यमुनोत्री: 1,34,376

  • गंगोत्री: 1,38,258

  • केदारनाथ: 2,42,038

  • बदरीनाथ: 2,24,493

  • हेमकुंड साहिब: 8,534

 

Pls read:Uttarakhand: सीएम धामी ने धर्मेंद्र प्रधान के पिता को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *