धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के धर्मशाला स्टेडियम में दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ का तीसरा मुक़ाबला होगा और 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
मार्च 2024 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के क़रीब दो साल बाद धर्मशाला स्टेडियम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेज़बानी का मौक़ा मिला है।

धर्मशाला स्टेडियम अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की मेज़बानी कर चुका है, जिनमें से एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। दक्षिण अफ़्रीका की टीम इससे पहले तीन बार धर्मशाला में खेल चुकी है, जिसमें एक टी-20 मैच शामिल है। दो अन्य मैच (एक टी-20 और एक वनडे) बारिश के कारण नहीं हो पाए थे। यह दक्षिण अफ़्रीका की टीम का धर्मशाला में चौथा दौरा होगा। 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया था।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि मैच का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। आईपीएल के बाद दिसंबर में क्रिकेट प्रेमियों को टी-20 मैच देखने का मौक़ा मिलेगा।
Pls read:Himachal: शिमला एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री और डीजीपी, विमान का टायर फटा