देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि राज्य में जारी होने वाले सभी सरकारी अधिसूचनाओं, राजपत्रों, उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं में ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ विक्रम संवत और हिंदू माह (जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का भी उल्लेख किया जाए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।
‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ बाइक रैली:
सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति, डोईवाला द्वारा आयोजित ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित यह संस्था सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

गीत एलबम का विमोचन:
मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी ने ‘देवभूमि मां औली बहार’ गीत एलबम का विमोचन भी किया। इस एलबम में विजेंद्र सिंह बर्त्वाल और उत्तम सिंह भंडारी ने गायन किया है। गीतकार सत्यपाल सिंह भंडारी, संगीतकार शैलेंद्र शैलू और दिलीप अंजवाल हैं। एलबम के निर्माता उत्तम सिंह भंडारी हैं।
मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ से मुलाकात:
इस अवसर पर मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की और विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में पर्वतीय होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित