Uttarakhand: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, पांच सुरक्षाकर्मी हटाए गए

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक के मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है. इंटेलिजेंस मुख्यालय ने यह कार्रवाई की है. सचिवालय में तैनात इन कर्मचारियों को उनकी मूल तैनाती पर वापस भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

सोमवार को मुख्यमंत्री धामी जब सचिवालय में अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी एक कर्मचारी ने हंगामा शुरू कर दिया. उस समय ये पांचों सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. जांच में प्रथम दृष्टया इनकी लापरवाही सामने आई है.

सूत्रों के अनुसार, अगर सुरक्षाकर्मी सतर्क होते तो हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय रहते रोका जा सकता था. वह व्यक्ति मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा भी तोड़ सकता था, लेकिन गनीमत रही कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मचारियों ने उसे रोक लिया.

प्राथमिक जांच के बाद इंटेलिजेंस मुख्यालय ने निम्न कर्मचारियों को हटाकर उनकी मूल तैनाती पर भेज दिया:

  • एएसआई शमशेर सिंह – हरिद्वार जिला

  • कांस्टेबल पिंकी शैव – देहरादून जिला

  • कांस्टेबल संजीत शर्मा – पीएसी हरिद्वार

  • कांस्टेबल शीला शर्मा – हरिद्वार जिला

  • कांस्टेबल अनिल सिंह – आईआरबी द्वितीय देहरादून

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार की सख्ती, 52 से ज़्यादा सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *