Uttarakhand: धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

खबरें सुने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर सरकार ने मुहर लगाई। गन्ने का समर्थन मूल्य भी जारी कर दिया गया। सचिव मुख्य शैलेश बगोली ने मंत्रिमंडल के लिए फैसलों के बारे में प्रेस को अवगत करवाया।

17 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मोहर

  • शिक्षा विभाग में उत्तराखंड के आंदोलन का इतिहास कक्षा 6-8 तक पढ़ाया जाएगा
  • कक्षा 10 के बाद 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने पर कक्षा 12वीं के समकक्ष मना जायेगा
  • गन्ने का मूल हुआ निर्धारित
  • भारतीय नागरिक संहिता के लिए बनी नियमावली पर संशोधन को कैबिनेट की मंज़ूरी
  • कार्मिक विभाग में राज्यकार्मिकों को कार्यकाल में एक बार शितिलिकारण लेने पर कैबिनेट ने लगायी मोहर
  • राज्य संपत्ति विभाग में सेवानियमवली समूह ख और ग में अनुमोदन
  • मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत 1.5 लाख रूपए तक मिलेगी सब्सिडी
  • भारत सरकार द्वारा लागू ups पर मंत्रिमंडल ने किया अनुमोदन
  • स्टाम्प और निवेदन विभाग में 213 से बढाकर 240 पद किये गए
  • ट्रॉउट प्रोत्साहन योजना पर मंत्रिमंडल ने दी सहमति, 200 करोड़ की योजना के तहत मत्स्य पालाकों को मिलेगी मदद
  • राजस्व विभाग में उधम सिंह नगर में पराग फार्म की 1354 एकर भूमि सिडकुल को आवंटित
  • आबकारी नीति को मिली सहमति सैक्षिक और धार्मिक संस्थानों से शराब के ठेकों के लिए दूरी निर्धारित

Pls read:Uttarakhand: ग्रामोत्थान परियोजना चमोली में महिलाओं की आजीविका को कर रही मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *