Punjab: अमेरिका से निर्वासित भारतीयों की दूसरी उड़ान पर पंजाब में राजनीतिक घमासान, सीएम मान बोले नहीं उतरने देंगे फ्लाइट

खबरें सुने

चंडीगढ़। अमेरिका से निर्वासित भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान के अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने पर पंजाब की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका विरोध करते हुए कहा कि विमान को हिंडन या किसी अन्य हवाई अड्डे पर उतरना चाहिए था। उनके इस बयान को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का समर्थन मिला है।

तिवारी ने सवाल उठाया कि ये विमान बार-बार अमृतसर ही क्यों उतर रहे हैं? उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार यह संदेश देना चाहती है कि अमेरिका जाने वाले सभी अवैध प्रवासी पंजाब से हैं? उन्होंने कहा कि विमान में गुजरात और हरियाणा के लोग भी थे, इसलिए इसे दिल्ली या कहीं और उतारा जा सकता था।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने मान और तिवारी के बयानों पर पलटवार करते हुए पूछा कि पंजाब के युवा अवैध तरीके से अमेरिका कैसे गए और उन्हें किसने भेजा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों को इन सवालों के जवाब देने चाहिए।

भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि वापस भेजे गए ज़्यादातर लोग पंजाब के ही हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि इन लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका किसने भेजा? उन्होंने मान द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी की निंदा की।

अकाली दल नेता गुलजार सिंह रणिके ने कहा कि केंद्र सरकार प्रवासी भारतीयों को अमेरिका में बसाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें हमेशा पंजाब को बदनाम करने की कोशिश करती हैं और अमृतसर में विमान उतारना इसी साजिश का हिस्सा है।

 

Pls read:http://punj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *